रायबरेली-कैंसर पीड़ित महिला ने जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार

रायबरेली-कैंसर पीड़ित महिला ने जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार

-:विज्ञापन:-



लेखपाल पर विपक्षियों से मिलकर धमकी देने और फसल बर्बाद करने का आरोप


रायबरेली। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित एक महिला ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है। महिला ने आरोप लगाया है कि गांव के लेखपाल विपक्षियों से मिलकर उसे धमकी दे रहे हैं और उसके खेत में पानी भरकर गेहूं की फसल बर्बाद कर दी गई है। महाराजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम टूक मंज़रे ओथी निवासी गुड़िया मौर्य पत्नी बबलू मौर्य ने जिलाधिकारी हर्षिता माथुर को लिखित शिकायत पत्र दिया है। उन्होंने बताया कि वह कैंसर से पीड़ित हैं और उनका इलाज पीजीआई लखनऊ से चल रहा है। गुड़िया मौर्य के अनुसार, तेज भान सिंह और चंद्रभान सिंह (पुत्र शिव शंकर सिंह) तथा हल्का लेखपाल अमित शुक्ला दबंग किस्म के व्यक्ति हैं। 5 जनवरी 2026 को सुबह 6 बजे, विपक्षियों ने अपने खेत में पानी लगाते समय जानबूझकर गुड़िया मौर्य के गेहूं बोए खेत में पानी भर दिया, जिससे फसल खराब हो गई।महिला ने बताया कि जब उसने विपक्षियों को समझाने की कोशिश की, तो उन्होंने झगड़ा करने का प्रयास किया और कहा कि लेखपाल ने उन्हें महिला के खेत में पानी छोड़ने के लिए कहा था। विपक्षियों के हौसले बुलंद हैं और वे महिला को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं यदि उसने कोई कानूनी कार्यवाही की।गुड़िया मौर्य ने आशंका जताई है कि यदि लेखपाल के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तो विपक्षी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। डर के कारण महिला और उसका परिवार अपने खेत में नहीं जा पा रहा है, जिससे गेहूं की फसल नष्ट हो रही है। उन्होंने जिलाधिकारी से इस मामले में हस्ताक्षेप कर न्याय दिलाने की अपील की है।