रायबरेली - फकीर का भेष बनाकर भीख मांग रहे दो संदिग्ध युवकों को शक होने पर ग्रामीणों ने पकड़ा, किया पुलिस के हवाले

रायबरेली - फकीर का भेष बनाकर भीख मांग रहे दो संदिग्ध युवकों को शक होने पर ग्रामीणों ने पकड़ा, किया पुलिस के हवाले

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

बछरावां, रायबरेली- थाना क्षेत्र के अंतर्गत खालेगांव मजरे शेखपुर समोधा में सोमवार की दोपहर 2:00 बजे के आसपास गांव में फकीर का भेष बनाकर भीख मांग रहे दो संदिग्ध युवकों को शक होने पर ग्रामीणों ने पकड़ लिया। जब ग्रामीणों के द्वारा उन दोनों संदिग्ध युवकों से पूछताछ की जाने लगी तो उन्होंने पहले अपना नाम सलीम और अली बताया और पोखरा थाना हैदरगढ़ के निवासी बताया। ग्रामीणों द्वारा दोबारा शक्ति के साथ पूछने पर उन्होंने अपने नाम व पता में बदलाव करते हुए अपने निवास स्थान का भी बदलाव किया। जब ग्रामीणों ने 112 पुलिस को सूचना दी तो उन संदिग्ध दोनो युवको ने ग्रामीणों को अपना नाम राजकुमार और अक्षय कुमार बताया साथ ही रायपुर चितवनिया थाना शिवगढ़ का निवासी बताया। वही ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने ग्रामीणों के शक के आधार पर पकड़े गए उक्त दोनो संदिग्ध युवको अपने साथ थाने लेकर गई है। इस बाबत थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त हुई है, उक्त युवको को पुलिस थाने लेकर आई है, ग्रामीणों के द्वारा जो भी तहरीर दी जायेगी, उसके आधार पर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।