रायबरेली- इटौरा बुजुर्ग में एक्सप्रेसवे निर्माण में लगे टैंकरों और उनके प्लांट से डीज़ल चोरी का वीडियो वायरल,,,

रायबरेली- इटौरा बुजुर्ग में एक्सप्रेसवे निर्माण में लगे टैंकरों  और उनके प्लांट से डीज़ल चोरी का वीडियो वायरल,,,

-:विज्ञापन:-




 रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली- गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण में लगे टैंकरों  और उनके प्लांट से डीज़ल चोरी का वीडियो वायरल हो रहा है। इस चोरी गाँव के तीन लोगों पर ड्राइवरों से मिलकर चोरी करने का मामला सामने आ रहा है। 
       दावा किया जा रहा है कि लम्बे अरसे से कोतवाली क्षेत्र के इटौरा बुजुर्ग गाँव स्थित गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण के प्लांट में रखे ड्रम से और इसमें लगे टैंकर की ईंधन टैंक से डीज़ल चोरी किया जा रहा है। इस चोरी की वारदात में गाँव के ही तीन लोगों की शामिल होने का भी दावा किया जा रहा है। गुरुवार को इस आशय का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि दो व्यक्ति डीज़ल का ड्रम चोरी कर रहे हैं और चोरी किए गए डीज़ल बाइक पर लादकर ली जा रहे हैं। बताते हैं कि चोरी का सिलसिला काफी समय से चल रहा है। किन्तु कोई भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। इसी चोरी में कम्पनी के जिम्मेदार की भी भूमिका संदिग्ध है। वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र कई प्रकार की चर्चाएं हो रही हैं। 
कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।