रायबरेली - महापुरुषों की जयंती पहुंची कार के बोनट पर, कटा केक

रायबरेली - महापुरुषों की जयंती पहुंची कार के बोनट पर, कटा केक

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

पूर्व विधानसभा प्रत्याशी की पोस्ट सोशल मीडिया पर हुई वायरल, बनी चर्चा का विषय

बछरावा, रायबरेली- वर्तमान समय में मित्रों के साथ एक दूसरे का जन्मदिवस मनाने के लिए हाईवे मार्गों पर खड़े होकर चार पहिया गाड़ियों के बोनट पर केक रखकर तो काटने का प्रचलन अभी तक देखा गया है। परंतु क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने निकल कर आया है, जिसमें एक जनप्रतिनिधि ने जयंती मनाने के शौक में महापुरुष को कार के बोनट पर पहुंचा दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें कि बछरावां विधानसभा से अपना दल (एस) के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी लक्ष्मीकांत रावत ने अपने सोशल मीडिया फेसबुक अकाउंट से  गुरुवार को एक पोस्ट वायरल की। जिसमें उन्होंने लिखा कि आज बछरावां विधानसभा के ग्राम पहुरावा स्थित अपना दल (एस) के कार्यालय में अवध सम्राट वीर शिरोमणि महाराजा बिजली पासी की जयंती के अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करके काटकर उनकी जन्म जयंती मनाई गई। परंतु पूर्व विधानसभा प्रत्याशी की यह पोस्ट तब चर्चा का विषय बन गई जब, उक्त कार्यालय के सामने हाईवे मार्ग पर उन्होंने एक कार के बोनट पर वीर शिरोमणि अवध सम्राट महाराजा बिजली पासी की तस्वीर को रखकर अपनी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ महापुरुष की तस्वीर के सामने केक काटने का एक नया कारनामा कर दिखाया। पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होते ही चर्चा का विषय बन गई। क्षेत्रीय लोग पूर्व विधानसभा प्रत्याशी लक्ष्मीकांत रावत के द्वारा अपने कार्यकर्ताओं के साथ किए गए इस कार्य पर उनके सामाजिक एवं राजनीतिक अनुभव के साथ-साथ उनके बुद्धि व विवेक का आकलन करते हुए नजर आ रहे हैं। और उनकी इस बचकाना हरकत पर भी सवालिया निशान उठा रहे है।