रायबरेली: सेंट्रल बार एसोसिएशन ने सुंदरकांड के साथ किया नव वर्ष का भव्य स्वागत

रायबरेली: सेंट्रल बार एसोसिएशन ने सुंदरकांड के साथ किया नव वर्ष का भव्य स्वागत

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

​रायबरेली। नव वर्ष के आगमन पर जनपद में भक्ति और उत्साह का संगम देखने को मिला। इसी क्रम में सेंट्रल बार एसोसिएशन, रायबरेली द्वारा रायबरेली क्लब के प्रांगण में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का भव्य आयोजन किया गया। भक्ति रस से सराबोर इस कार्यक्रम में वक्ताओं ने नव वर्ष की शुभकामनाओं के साथ जनपद की सुख-समृद्धि की कामना की।
​मुख्य अतिथि और विशिष्ट जनों की उपस्थिति
​कार्यक्रम के आयोजक सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम में जिला जज,
​भाजपा जिलाध्यक्ष बुद्धिलाल पासी,
​पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव, मुकेश श्रीवास्तव,मोनू तिवारी,आशीष दीक्षित,अलंकार शर्मा, प्रभाकर गुप्ता, श्रेयांश,योगेश आदि मौजूद रहे।

भक्तिमय रहा वातावरण

​संगीतमय सुंदरकांड के पाठ से पूरा रायबरेली क्लब परिसर भक्तिमय हो उठा। कलाकारों द्वारा प्रस्तुत चौपाइयों पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि आध्यात्मिक आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है

वहीं अधिवक्ताओं में भी दिखा उत्साह

​सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने बताया कि संस्था हर वर्ष सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों के माध्यम से भाईचारे का संदेश देती है। इस मौके पर बड़ी संख्या में अधिवक्ता, प्रबुद्ध वर्ग और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सभी को प्रसाद वितरित किया गया।