Raibareli-व्यापार मंड़ल के पदाधिकारियों द्वारा कैम्प लगाकर बनवाये गये लाइसेंस

Raibareli-व्यापार मंड़ल के पदाधिकारियों द्वारा कैम्प लगाकर बनवाये गये लाइसेंस

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-केशवानन्द शुक्ला

रायबरेली:शहर के मुंशीगंज बाजार के चौराहे पर औषधि एवं खाद्य विभाग का कैंप अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री राजनारायण अग्रहरी एवं मुंशीगंज इकाई के अध्यक्ष राकेश अग्रहरी के नेतृत्व में लगाया गया ।जिसमें लगभग 35 नए लाइसेंस एवं 10 पुराने लाइसेंस बनाए गए। क्षेत्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी उदय राज मौर्य जी का कैंप में पूरा योगदान रहा।  जिला अध्यक्ष श्री त्रिलोचन सिंह छाबड़ा एवं नगर प्रभारी केके गुप्ता ने कहा की अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल समय-समय पर व्यापारियों के हित में आए दिन ऐसे शिविरों का आयोजन करता रहता है जिससे व्यापारी जांच एवं अन्य परेशानियों से बचे रहें। साथ ही जिले के व्यापारियों से अपील की है कि जिनके खाद्य लाइसेंस ना बने हो वह कार्यालय में संपर्क करके अभिलंब बनवा ले। इस अवसर पर मुंशीगंज के महामंत्री ओम प्रकाश साहू राकेश कुमार अनुराग सत्य प्रकाश पाल सोनू चौरसिया सुमित अग्रहरि युवा जिला महामंत्री वीरेंद्र अग्रहरी युवा जिला मीडिया प्रभारी विक्की सिंह आदि रहे।