रायबरेली-ऊंचाहार के बहुचर्चित हरिओम बाल्मीकि हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी

रायबरेली-ऊंचाहार के बहुचर्चित हरिओम बाल्मीकि हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी

-:विज्ञापन:-

,,, 


 रिपोर्ट-सागर तिवारी 

- चार माह से तलाश रही थी पुलिस ,पच्चीस हजार का था इनाम 

ऊंचाहार , रायबरेली । विक्षिप्त दलित हरिओम वाल्मीक  को चोर समझकर की गई निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने 19 वें अभियुक्त को गिरफ्तार किया है । इसे पुलिस चार माह से तलाश कर रही थी । इस पर पच्चीस हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था । 
     ज्ञात हो कि बीते साल एक अक्टूबर की रात फतेहपुर जनपद निवासी विक्षिप्त हरिओम वाल्मीक को ग्रामीणों ने चोर समझकर पकड़ा और उसकी बेरहमी से पिटाई की , जिससे उसकी मौत हो गई । इसका शव दो अक्टूबर की सुबह क्षेत्र के ईश्वरदासपुर रेलवे हॉल्ट के पास नहर के किनारे मिला था । मामले ने तब तूल पकड़ा जब उसकी पिटाई का वीडियो वायरल हुआ , जिसमें मृतक राहुल गांधी से मदद की गुहार लगा रहा था । इसके बाद राहुल गांधी ने मामले को उठाया और वह मृतक के घर पहुंच गए थे । मामले ने राजनैतिक रंग लिया तो पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू की , और वायरल वीडियो के आधार पर लोगों को चिन्हित करके गिरफ्तारियां शुरू की । एक एक करके पुलिस ने कुल 18 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था । इसमें क्षेत्र के डांडेपर पर मजरे ईश्वरदास पुर निवासी अजीत सिंह उर्फ कुलदीप फरार हो गया था । पुलिस इसकी तलाश कर रही थी । काफी खोजबीन के बाद पुलिस ने इस पर ढाई हजार रुपए का इनाम घोषित किया था । चार माह के बाद बीती बुधवार की रात पुलिस ने इसको क्षेत्र के सवैया तिराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया । उसे गुरुवार को जेल भेजा गया है । कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया कि हरिओम वाल्मीक हत्याकांड का इनामिया वांछित को गिरफ्तार किया गया है ।