रायबरेली-बिना डिग्री के झोलाछाप कर रहा इलाज, जान का खतरा,,,,

रायबरेली-बिना डिग्री के झोलाछाप कर रहा इलाज, जान का खतरा,,,,

-:विज्ञापन:-



 रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-दीनशाह गौरा स्थित एक मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा महिला का ईलाज करते एक फोटो वायरल हो रहा है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि मेडिकल स्टोर संचालक बिना डिग्री के आला लगाकर महिला का ईलाज कर रहा है। 
       यह मामला गदागंज थाना क्षेत्र के दीनशाह गौरा का है। यहां अभिषेक नामक युवक मेडकल स्टोर चलाता है। इसके साथ ही वह बिना किसी डॉक्टर की डिग्री के यह झोलाछाप डॉक्टर भोले भाले मरीजों का ईलाज करता है। सोमवार को उसके ईलाज करने का एक फोटो वायरल हो गया। इस तरह सी बेखौफ होकर झोलाछाप का ईलाज करने से स्वास्थ विभाग कि कलई खुल गई है। ऐसे में स्वास्थ विभाग के आला अधिकारी समेत नवागंतुक सीएमओ डॉक्टर पुष्पेन्द्र से सवाल है कि क्या ऐसे बेखौफ झोला छाप कोई कार्रवाई नहीं बनती जो भोले भाले मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं? क्यू जिला स्वास्थ महकमा इस झोला छाप द्वारा किसी मरीज के लेने तक इंतिजार किया जा रहा है?
फिलहाल स्वास्थ विभाग की चुप्पी एक बड़ी घटना की ओर इशारा कर रही है।