रायबरेली-ओढ़ेगा भारत कार्यक्रम का सफल आयोजन संपन्न

रायबरेली-ओढ़ेगा भारत कार्यक्रम का सफल आयोजन संपन्न
रायबरेली-ओढ़ेगा भारत कार्यक्रम का सफल आयोजन संपन्न

-:विज्ञापन:-



रायबरेली। शीतलहर को देखते हुए सशक्त फाउंडेशन एवं सोशल डेवलेपमेंट के द्वारा जरूरतमंदों के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सीएसआर पार्टनर एस सी एस इंडस्ट्रियल कंपनी के सहयोग से संचालित किया गया था। कार्यक्रम का उद्देश्य ठंड के मौसम में गरीब परिवारों को राहत प्रदान करना था। संगठन के द्वारा लगातार रात्रि में कंबल वितरण सड़क किनारे रहने वाले जरूरतमंद लोगों को किया जा रहा है। मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान शैलेन्द्र यादव ने कार्यक्रम में शिरकत की और कहा कि समाज के वंचित वर्गों की सहायता करना हम सभी का सामूहिक दायित्व है। संगठन के अध्यक्ष एड. शुभम द्विवेदी ने बताया कि इस पहल से सैकड़ों जरूरतमंदों को ठंड से बचाव में मदद मिलेगी। लाभार्थियों ने आयोजन के लिए संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में आयोजक एड.शुभम द्विवेदी, ऋचा प्रजापति, एड. सौरभ मिश्रा, राशिद अत्तारी, शबनम निशा ने भविष्य में भी इस प्रकार के जनहितकारी कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया।