सीएम योगी ने गोरखपुर को दी ₹1,046 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात, पूर्व की सरकारों पर साधा निशाना!

सीएम योगी ने गोरखपुर को दी ₹1,046 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात, पूर्व की सरकारों पर साधा निशाना!

-:विज्ञापन:-

गोरखपुर:-सीएम योगी ने अपने गृह जिले गोरखपुर में 1,046 करोड़ की लागत से 258 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया. इस दौरान सीएम ने एक जनसभा को भी संबोधित किया. सीएम योगी ने अपने संबोधन में अपनी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों का बखान किया और पूर्व की सरकारों पर जमकर निशाना साधा.

सीएम ने कहा कि आज बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ समाज के प्रत्येक तबके को उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ आंतरिक और बाह्य सुरक्षा के वातावरण में देश के प्रत्येक नागरिक के मन में नया विश्वास सृजित करने का काम PM मोदी कर रह हैं.

सीएम योगाी ने कहा कि पहले की सरकारें गरीबों का शोषण करतीं थीं. आज हर गरीब को योजनाओं का लाभ मिल रहा है. हमारी सरकार हर तबके के लिए कुछ न कुछ नया कर रही है. सीएम ने कहा कि गांव-गरीब, हर तबके के लिए काम जा रहा रहा है.

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पहले की सरकारों में सिर्फ भ्रष्टाचार होता था. सीएम ने बेहतर कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए कहा आज कोई माफिया यूपी में सिर नहीं उठा सकता. 2017 से पहले यूपी में बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं थीं. लेकिन 2017 के बाद यूपी में कोई दंगा नहीं हुआ