रायबरेली के इस पुल में इस साल नही लगा पाएंगे गोता

रायबरेली के इस पुल में इस साल नही लगा पाएंगे गोता

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-शहर के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम परिसर में बने तरणताल को सुधार कार्य के चलते बंद कर दिया गया है। इसीलिए इस वर्ष लोगों को तैराकी का लुत्फ नहीं मिल सकेगा। अब एक साल और इंतजार करना होगा।
अगले साल बेहतर सुविधाओं के साथ तैराकी का आनंद उठा सकेंगे। हर वर्ष छह महीने के लिए तरणताल में तैराकी प्रशिक्षण होता था। अप्रैल से प्रशिक्षण शुरू हो जाता था, जो सितंबर तक चलता था।

मोतीलाल नेहरू स्टेडियम की हालत काफी खराब है, इसका जीर्णोद्धार होना है, जिसके लिए काम शुरू हो चुका है। जीर्णोद्धार के अंतर्गत स्टेडियम परिसर स्थित तरणताल भी सुधारा जाना है। इसीलिए इस वर्ष तरणताल को बंद रखा गया है। स्टेडियम परिसर में दो तरणताल बने हैं, जिनमें एक छोटा और दूसरा बड़ा। छोटे तरणताल में बच्चों को प्रशिक्षण देने और तैराकी की सुविधा मिलती है, जबकि बड़े तरणताल में युवाओं समेत अधिक आयु वाले लोगों को लाभ मिलता था।

तरणताल में तैराकी की सुविधा अप्रैल महीने में शुरू कर दी जाती थी, जो सितंबर महीने तक चलती थी।सुबह और शाम को एक-एक घंटे के लिए कई प्रशिक्षण सत्र आयोजित होते थे। इसमें तैराकी का प्रशिक्षण लेने के साथ ही काफी लोग स्वीमिंग पूल का लुत्फ उठाने भी आते थे।

इस वर्ष तैराकी शुरू नहीं कराई गई, क्योंकि अप्रैल में ही तरणताल को सुधारने का काम शुरू हो गया। यह काम लंबे समय तक चलेगा, जिससे तरणताल शुरू नहीं हो सकेगा। जिला क्रीड़ा अधिकारी धीरेंद्र कुमार पुरुषोत्तम का कहना है कि सुधार कार्य चल रहा है। इसीलिए तैराकी की सुविधा नहीं मिल पाएगी। काम पूरा होने के बाद अगले वर्ष से बेहतर सुविधाओं के साथ तैराकी के प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाएंगे।

स्टेडियम की हालत सुधारने का काम धीमा
रायबरेली। मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में सिर्फ तरणताल ही नहीं, बल्कि एस्ट्रोटर्फ हॉकी ग्राउंड समेत पूरे परिसर को संवारा जाएगा। इससे खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। हालांकि जीर्णोद्धार का कार्य अभी धीमी गति से चल रहा है। स्टेडियम परिसर की दशा सुधारने के लिए 20 करोड़ नौ लाख 87 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। स्वीकृत धनराशि से नया कबड्डी हॉल और डबल स्टोरी भवन बनेगा।

एस्ट्रोटर्फ हॉकी ग्राउंड के नवीनीकरण के साथ नए स्प्रिंकलर भी लगेंगे। बाउंड्रीवाल, समतलीकरण, जलनिकासी व्यवस्था सुधरेगी। तरण ताल और बैडमिंटन हॉल भी सुधारा जाएगा। पहली किश्त के रूप में पांच करोड़ रुपये मिले हैं। जिला क्रीड़ा अधिकारी का कहना है कि काम की रफ्तार धीमी जरूर है, क्योंकि श्रमिक कम मिल रहे है। फसल कटाई के बाद ज्यादा मजदूर मिलेंगे तो काम तेज होगा। इस समय स्टेडियम की बाउंड्रीवाल, हॉकी ग्राउंड, तरणताल में काम चल रहा