आखिर क्या जल्द ही खड़गे दे सकते है रायबरेली को सरप्राइज?

आखिर क्या जल्द ही खड़गे दे सकते है रायबरेली को सरप्राइज?

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

कांग्रेस पार्टी ने अभी तक यूपी में अमेठी और रायबरेली सीट पर सस्पेंस बनाए रखकर इसे बड़ा राजनीतिक मुद्दा बना रखा है। इन दोनों सीटों पर कांग्रेस अबकी बार किसे मौका देगी, यह पूरे देश में बड़ा चुनावी सवाल बना हुआ है।

खबरें हैं कि प्रियंका गांधी वाड्रा इस बार भी चुनावी राजनीति से खुद को दूर ही रखना चाहती हैं। उनके पति रॉबर्ट वाड्रा जरूर जनता की ओर से दबाव का हवाला देकर अपनी उम्मीदवारी का दावा ठोक रहे हैं, लेकिन कांग्रेस अभी इतने बड़े सियासी जोखिम के लिए भी तैयार नहीं दिख रही है।

रायबरेली से मल्लिकार्जुन खड़गे लड़ सकते हैं चुनाव?

ऐसे में एक खबर फिर से चर्चा में आई है कि हो सकता है कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की रायबरेली सीट से पार्टी, मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को ही चुनाव लड़वाए। इसके लिए एक दलील यह दी जा रही है कि अक्सर यह सीट कांग्रेस अध्यक्ष के पास ही रही है।

अमेठी-रायबरेली में सरप्राइज करने की बात कह चुके हैं खड़गे

अभी हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू में जब खड़गे से अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों के ऐलान में देरी को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था कि यह पार्टी की 'रणनीति का हिस्सा' है। लेकिन, उन्होंने यह भी कहा कि 'अमेठी और रायबरेली से कांग्रेस देगी सरप्राइज'।

क्या खड़गे ही होंगे रायबरेली में कांग्रेस के सरप्राइज?

अब फिर से यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि रायबरेली में कांग्रेस पार्टी के यह सरप्राइज खुद खड़गे ही हो सकते हैं। बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में खड़गे को कर्नाटक की गुलबर्गा सीट पर बीजेपी ने करीब 1 लाख वोटों से हरा दिया था। बाद में वे राज्यसभा के जरिए संसद पहुंचे और पार्टी ने उन्हें विपक्ष का नेता बनने का मौका दिया।

रायबरेली में लगातार कमजोर हो रही है कांग्रेस

रायबरेली सीट से सोनिया गांधी 2004 के लोकसभा चुनाव से लगातार जीतती रही हैं। लेकिन, पिछले चुनावों में उनकी जीत का मार्जिन अप्रत्याशित रूप से घटने लगा था। 2022 के विधानसभा चुनाव में इस लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस की हालत और भी पतली हो गई।

ऐसे में सोनिया का राजस्थान से राज्यसभा में चले जाने से एक संदेश यह निकला है कि कांग्रेस अब गांधी परिवार की गढ़ माने जाने वाली इस सीट को सेफ नहीं मानती, प्रियंका का चुनावी राजनीति से दूरी बनाए रखने के पीछे एक यह भी वजह मानी जा रही है।

खड़गे पहले कर चुके हैं अमेठी-रायबरेली से उम्मीदवारी का खंडन

वैसे, सोमवार को एक टीवी चैनल से अमेठी और रायबरेली से चुनाव लड़ने की अटकलों को खुद खड़गे खारिज भी कर चुके हैं। उन्होंने कहा था, 'मैं वहां से नहीं लड़ने जा रहा...जो भी होंगे वहीं के होंगे....एक-दो दिन में फैसला ले लिया जाएगा....'। यूपी की रायबरेली और अमेठी दोनों सीटों पर 20 मई को चुनाव है।