रायबरेली-वाणिज्य कर विभाग के संवाद कार्यक्रम में व्यापारियों ने "वन ट्रेड वन टैक्स" की मांग

रायबरेली-वाणिज्य कर विभाग के संवाद कार्यक्रम में व्यापारियों ने "वन ट्रेड वन टैक्स" की मांग

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-केशवानन्द शुक्ला

रायबरेली: मुख्यमंत्री के निर्देश पर वाणिज्य कर विभाग एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रायबरेली उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल का संवाद कार्यक्रम तुलसी पैलेस सुपर मार्केट में संपन्न हुआ, प्रदेश युवा अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने जॉइंट कमिश्नर श्री देवेंद्र सिंह डिप्टी कमिश्नर श्री मनीष कुमार ,परमहंसलाल श्रीवास्तव का स्वागत करते हुए कहा कि अधिकारी अपने को व्यापारी समझे और व्यापारी को उपभोक्ता, जिस प्रकार व्यापारी अपने उपभोक्ता को हर प्रकार से संतुष्ट करता है कि वह मेरा ग्राहक हमेशा बना रहे इस प्रकार का व्यवहार अधिकारियों को भी व्यापारी के संग करना चाहिए, और सरकार को" वन नेशन वन टैक्स" की तरह व्यापारियों के हित में" वन ट्रेड वन टैक्स" के संदर्भ में भी विचार करना चाहिए, जिला अध्यक्ष रोशन सिंह छाबड़ा ने स्वागत करते हुए कहा कि सचल दल द्वारा सही व्यापारियों का उत्पीड़न किया जाता है और टैक्स चोरी करने व्यापार वाले व्यापारियों से सेटिंग की जाती है, संवाद कार्यक्रम में व्यापारियों ने विभागीय समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया, विभागीय कार्यशैली को समझा, अधिकारियों ने व्यापारियों की हर समस्या को दूर करने और आपस में सामंजस्य से कार्य करते हुए प्रदेश प्रदेश को अर्थव्यवस्था में प्रथम पायदान पर पहुंचाने का संकल्प लिया, संवाद कार्यक्रम में सहायक आयुक्त रितेश बरनवाल ,राजीव राय, मंडल के जिला संरक्षक महेंद्र अग्रवाल संदीप जैन वरिष्ठ जिला महामंत्री संदीप शुक्ला, जिला युवा अध्यक्ष पंकज प्रजापति, नगर युवा अध्यक्ष दिलदार राइनी, शिखर श्रीवास्तव, वीके रावत, आशीष जैन, रमेश द्विवेदी, सरदार सोना सिंह, हरभजन सिंह छाबड़ा, मनोज अग्रवाल, सरवन चेनानी, हंसराज सावलानी, सतीश चावला, शिवम गुप्ता, मिलन गुप्ता, शोभित गुप्ता, गोपाल गुप्ता, रामनरेश प्रजापति, मुकेश अग्रवाल सहित सैकड़ो व्यापारी उपस्थित थे।