रायबरेली-एनटीपीसी द्वारा कराए गए सड़क निर्माण में हुआ बड़ा भ्रष्टाचार,,,,,,?

रायबरेली-एनटीपीसी द्वारा कराए गए सड़क निर्माण में हुआ बड़ा भ्रष्टाचार,,,,,,?

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-एनटीपीसी द्वारा कराए गए सड़क निर्माण में हुआ बड़ा भ्रष्टाचार
यह मामला सलोन रोड से स्टेशन तक वाया अलीगंज होकर गुजरती है यह रोड एनटीपीसी ने लगभग 6 साल पहले बनवाया था इस रोड को एनटीपीसी ने आरसीसी बनाया था इसी रोड को लेकर वहां के लोगों ने तरह-तरह के बयान दिए इस रोड से लगभग दर्जनों गांव की आबादी  गुजरती हैं, इसी रोड से एनटीपीसी श्रमिक स्कूल के विद्यार्थी और ग्रामीण आते जाते हैं इसी रोड को लेकर अलीगंज निवासी प्रेम प्रकाश मौर्या ने बताया कि करीब 6 साल पहले यह रोड बनी थी बनते ही तुरंत इस रोड में बड़े-बड़े गड्ढे तथा सरिया जलभराव भी अधिक रहता है वही अलीगंज निवासी अजय मौर्या का भी कहना है इस रोड में सरिया इस कदर दिख रही है कई बार इससे हादसा होते-होते बचा है लोगों की गाड़ी पंचर हो जाती है अलीगंज निवासी सुवीर ठाकुर का कहना है यह रोड स्टार्टिंग से लेकर स्टेशन तक पूरी इसी हालत में है इस रोड को आज तक कोई देखने तक नहीं आया इस रोड को लेकर सोशल मीडिया पर विजय मौर्या नाम के व्यक्ति ने भी काफी दिनों पहले इस की खस्ता हालत के बारे में लिखा था