रायबरेली-महिला को दबंगों ने रास्ते में रोककर पीटा घायल,,,,,

रायबरेली-महिला को दबंगों ने रास्ते में रोककर पीटा घायल,,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली-खेत से घर वापस लौट रही महिला को दबंगों ने रास्ते में रोककर पीटना शुरू कर दिया और बीच बचाव करने आये ग्रामीण की भी पिटाई कर दी, पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज किया है।
मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव बहेरवा का है, गाँव निवासी महिला प्रेमावती का कहना है कि वो रविवार की शाम खेत से घर वापस लौट रही थी, तभी पड़ोसी गांव पूरे मालिन निवासी तीन लोगों ने उसे रास्ते में रोककर मारपीट शुरू कर दी और बीच बचाव करने पहुंचे गांव के हीरालाल को भी मारपीट कर घायल कर दिया, सोमवार को पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।
कोतवाल बालेन्दु गौतम ने बताया कि मारपीट के मामले में केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।