रायबरेली-नींबू तोड़ने को लेकर हुए विवाद में सगे भाइयों ने सास बहू को ईट पत्थर से मारकर गंभीर रूप से किय घायल

रायबरेली-नींबू तोड़ने को लेकर हुए विवाद में सगे भाइयों ने सास बहू को ईट पत्थर से मारकर गंभीर रूप से किय घायल
रायबरेली-नींबू तोड़ने को लेकर हुए विवाद में सगे भाइयों ने सास बहू को ईट पत्थर से मारकर गंभीर रूप से किय घायल

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-पेड़ से बच्चों द्वारा नींबू तोड़ने को लेकर हुए विवाद में सगे भाइयों ने सास बहू को ईट पत्थर से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया, परिजनों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया, मामले में पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध मारपीट का केस दर्ज किया है।
मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरे कुर्मिन मजरे पुरबारा का है, गाँव निवासी देशराज के बेटे ने पड़ोसी वीरेंद्र के पेड़ से नींबू तोड़ लिया, जिस पर वीरेंद्र के दोंनो बेटों ने बच्चे के साथ गालीगलौज शुरू कर दी, जब देशराज की पत्नी हीरावती व सुमन ने इस बात का विरोध किया तो आरोप है कि उन लोगों ने ईट पत्थर से मारकर दोनों को घायल कर दिया, परिजनों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया।
सोमवार को देशराज की तहरीर पर पुलिस ने अमन कुमार व साहिल के विरुद्ध मारपीट का केस दर्ज किया है।
कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट के मामले में केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।