रायबरेली - नववर्ष पर आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित की गई बैठक

रायबरेली - नववर्ष पर आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित की गई बैठक

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

वार्षिक कार्यक्रम व आंदोलन की बनाई गई रूपरेखा

बछरावां ,रायबरेली- आम आदमी पार्टी की एक बैठक जिला अध्यक्ष सुभाष सोनी की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय पर संपन्न हुई। जिसमें सदस्यों को नव वर्ष की बधाई देने के साथ-साथ आगामी रणनीति, जन समस्याओं व आंदोलन पर चर्चा की गई। जिला अध्यक्ष सुभाष सोनी ने कहा कि आज भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, किसान, नौजवान सभी बदहाल स्थिति में है। सरकारी तंत्र बगैर पैसे के कोई भी कार्य करने के लिए तैयार नहीं हो रहा है। जनमानस के अंदर हाहाकार मचा हुआ है, महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है, बेरोजगार नौजवान दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं, आम आदमी पार्टी की इन स्थितियों में एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी बनती है कि वह क्षेत्रीय स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए संघर्ष के पथ पर आगे बढ़ने का प्रयास करें। हमारी पार्टी की उच्च स्तरीय नेता लगातार इस दिशा में संघर्ष कर रहे हैं। वरिष्ठ नेता मंगलराम कुरील ने कहा की आजादी की 76 वर्ष होने के पश्चात भी अभी तक समाज के निचले पायदान पर बैठे व्यक्ति तक कोई भी विकास की किरण नहीं पहुंच पाई है हजारों लाखों ऐसे बेघर पड़े हुए हैं, जिन के सर पर छत नहीं है। जबकि मौजूदा केंद्र व प्रदेश की सरकारे प्रत्येक व्यक्ति को घर देने का वचन दोहरा रही हैं। परंतु स्थिति यह है कि पहले तो लोगों को योजना का लाभ ही नहीं मिल पाता और अगर मिलता भी है तो इसका सारा लाभ अपात्र लोग उठा ले जाते हैं। पात्रों तक यह विकास पहुंच ही नहीं पता है। आम आदमी पार्टी समाज के उस निचले तबके के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष के पथ पर चलने का वचन दोहराती है। बैठक के दौरान अनेकों कार्यकर्ताओं द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए।