रायबरेली -सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों ने की जोरदार नारेबाजी

रायबरेली -सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों ने की जोरदार नारेबाजी

-:विज्ञापन:-



रिपोर्टर-  मदन दीक्षित 

महराजगंज-रायबरेली-मंगलवार को ब्लाक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में किसानों की समस्याओं को लेकर महराजगंज बछरावां और शिवगढ़ के कांग्रेसियों ने तहसील स्थित एसडीएम कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना दिया गया, और सरकार के खिलाफ किसानों की मूलभूत समस्याओं को लेकर हल्ला बोला और जमकर नारेबाजी करी तथा एक राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा।
     आपको बता दें कि, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष सच्चिदानंद त्रिपाठी के नेतृत्व में एक दिवसीय धरने के माध्यम से कहा गया है कि, वर्तमान समय में खरीफ की फसल की रोपाई का समय चल रहा है। किंतु उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की उदासीनता एवं अव्यवस्थाओं के चलते महराजगंज तहसील क्षेत्र ही नहीं रायबरेली जनपद के किसानो को जरुरत के अनुसार खाद, पानी और विद्युत नहीं मिल पा रही है, जबकि खाद की जमकर कालाबाजारी हो रही है, जिस पर अधिकारियों का कोई अंकुश नहीं है। हताश निराश और परेशान किसान बाजार से अधिक दामों पर खाद खरीद कर अपने खेतों में डाल रहा है।
    कांग्रेस नेताओं में दिए गए ज्ञापन में आगे कहा है कि, खेती किसानी के इस समय में किसान खाद्य केद्रो पर मजबूरन चक्कर लगा रहे हैं, बावजूद उनके सामने नतीजा सिफर है और उनका अन्य कृषि कार्य भी प्रभावित हो रहा है। किसानों को समय पर खाद पानी विद्युत ना मिल पाने पर जनपद का किसान हताश व परेशान है। अपने आप को किसानों का हितैषी बताने वाली भाजपा सरकार किसानों का दुख दर्द नहीं समझ रही है भाजपा सरकार किसानों की समस्याओं को जानकर भी चुप्पी साधे बैठी है, जो चिंता जनक है। 
     कांग्रेस नेताओं कहा कि, किसान हमारे अन्नदाता है उनकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त मात्रा में खाद, समुचित विद्युत आपूर्त, नहरे में पानी एवं अन्य उर्वरकों की आपूर्ति करना सुनिश्चित किया जाए, साथ ही यूरिया की कालाबाजारी रोकी जाए। 
    मामले में एसडीएम महराजगंज सचिन यादव ने ज्ञापन प्राप्त करने के बाद कांग्रेसियों को अस्वस्थ करते हुए आश्वासन दिया कि, उनके द्वारा दिया गया ज्ञापन उचित माध्यम से राज्यपाल उत्तर प्रदेश तक पहुंचाया जाएगा।
    इस मौके पर शिवगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश यादव बछरावां ब्लॉक अध्यक्ष अवधेश चौधरी महाराजगंज नगर अध्यक्ष अंकुर जायसवाल जिला सचिव कृपाशंकर शर्मा गिरिजेश श्रीवास्तव दिनेश मिश्रा राहुल सिंह रामचंद्र सिंह  गया प्रसाद चौरसिया  समेत बड़ी तादाद में कांग्रेसी मौजूद रहे।