नोएडा में गरजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कहा- यूपी में माफियाओं की तरफ मौसम भी ठंडा हो गया !

नोएडा में गरजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कहा- यूपी में माफियाओं की तरफ मौसम भी ठंडा हो गया !

-:विज्ञापन:-

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा के दौरे पर है. नोएडा वासियों को करोड़ों की सौगात दी है. 1400 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण सीएम योगी ने किया. कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित भी किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि अब विकास की यात्रा रुकने वाली नहीं है. भारत जी-20 की बैठक का नेतृत्व कर रहा है. नोएडा आना मेरे सौभाग्य की बात है. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. आम आदमी को पीएम मोदी पर भरोसा है.

सीएम योगी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आज ही के दिन देश में आपातकाल लगा था. कांग्रेस ने लोकतंत्र पर हमला किया. ‘कांग्रेस ने लोकतंत्र का गला घोंटने का काम किया था’. आजादी के बाद लोकतंत्र पर संकट आया था. लोकतंत्र सेनानियों ने लड़ाई लड़ी थी. इसी के साथ जनसभा में सीएम माफियाओं के खिलाफ जमकर गरजे.
सीएम योगी ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने देश को नई दिशा दी है. पाकिस्तान एक-एक रोटी के लिए मोहताज है. पीएम मोदी के नेतृत्व के खुशहाली आई है.
नोएडा में लगातार विकास हो रहा है.पहले लोग नोएडा आने से कतराते थे.अब नोएडा में देश दुनिया से लोग आते हैं. ‘डेटा सेंटर बनाया,अब रोबोटिक फैक्ट्री शुरू हो रही’ है. 2027 तक भारत तीसरी बड़ी अर्थवयवस्था बनेगा.एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर में बन रहा है.