ऊंचाहार पहलवान वीर बाबा मंदिर पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब,हजारों ने ग्रहण किया 'खिचड़ी प्रसाद'

ऊंचाहार पहलवान वीर बाबा मंदिर पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब,हजारों ने ग्रहण किया 'खिचड़ी प्रसाद'

-:विज्ञापन:-



 रिपोर्ट-सागर तिवारी 



​ऊँचाहार, रायबरेली।क्षेत्र के अरखा स्थित प्रसिद्ध आध्यात्मिक केंद्र 'पहलवान वीर बाबा' मंदिर परिसर में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर विशाल खिचड़ी भोज एवं भंडारे का भव्य आयोजन किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान में स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ दूर-दराज से आए हजारों श्रद्धालुओं ने मत्था टेका और बाबा का आशीर्वाद प्राप्त कर प्रसाद ग्रहण किया।कार्यक्रम का आयोजन श्री राम पब्लिक स्कूल, अरखा के प्रबंधक आशीष कुमार पांडेय द्वारा किया गया। गुरुवार सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने लगी थी। दोपहर होते-होते जनसैलाब इतना बढ़ गया कि मंदिर प्रांगण जयकारों से गूंज उठा। आयोजक आशीष कुमार पांडेय ने बताया कि लोक कल्याण और क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना के साथ हर वर्ष की भांति इस बार भी इस भंडारे का आयोजन किया गया है।
​क्षेत्रीय गणमान्य लोग रहे मौजूद
भंडारे में केवल स्थानीय लोग ही नहीं, बल्कि कई सामाजिक और राजनैतिक क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियों ने भी शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवकों ने सुव्यवस्थित ढंग से लोगों को पंक्तिबद्ध बिठाकर खिचड़ी का वितरण किया। श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन कर इस पुनीत कार्य की सराहना की। देर शाम तक चले इस भंडारे में प्रसाद वितरण का सिलसिला अनवरत जारी रहा। इस मौके पर क्षेत्र के पूर्व जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र बहादुर सिंह, विकास पांडे,राधे गुप्ता,डॉक्टर शिवांग गुप्ता, मोनू पांडे,डॉ उमेश सिंह आशीष प्रजापति,आदि लोक मौजूद रहे!