रायबरेली - ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों पर दौड़ रहे हैं पहाड़नुमा ओवरलोड वाहन, वीडियो वायरल

रायबरेली - ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों पर दौड़ रहे हैं पहाड़नुमा ओवरलोड वाहन, वीडियो वायरल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

जल्द न हुई कार्यवाही तो, बन सकते हैं किसी बड़ी दुर्घटना का कारण

बछरावां, रायबरेली- विकास क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों पर इन दिनों इस भयंकर शीतलहर के कोहरे भरे मौसम में पहाड़ नुमा ओवरलोड वाहन गुजरते हुए दिखाई देंगे। जो किसी न किसी दिन बड़ी दुर्घटना को अंजाम देते हुए नजर आएंगे। इन्हीं पहाड़नुमा ओवरलोड वाहनों का एक वीडियो बीते सोमवार की शाम इंटरनेट मीडिया पर बड़ी तेजी के साथ वायरल हो गया। वायरल वीडियो के विषय में जब पड़ताल की गई तो पता चला कि यह वायरल वीडियो थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिलेडा असहन मार्ग पर स्थित जीगो गांव के पास का है। जिसमें वीडियो वायरल करने वाले व्यक्ति के द्वारा यह बताया जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों पर गुजर रहे इन पहाड़ नुमा ओवरलोड वाहनो को न तो प्रशासन का खौफ है और न ही अन्य राहगीरों की चिंता, क्योंकि यह पूरी सड़क पर अपना कब्जा करके चलते हैं और उनके इस कब्जे से आए दिन ग्रामीण क्षेत्रों के मार्गों पर गुजरने वाले राहगीर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। साथ ही साथ वीडियो वायरल करने आगे व्यक्ति के द्वारा ऐसे वाहनों पर कार्यवाही करने की मांग की गई है ताकि भविष्य में होने वाली किसी बड़ी दुर्घटना को रोका जा सके।