Raibareli-सिर्फ कागज पर चल रहे हैं हेल्थ वैलनेस सेंटर व्यवस्था शून्य

Raibareli-सिर्फ कागज पर चल रहे हैं हेल्थ वैलनेस सेंटर व्यवस्था शून्य

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रामजी राय


सलोन-ग्रामीणों की जटिल बीमारियों की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव में खोले गए हेल्थ वैलनेस सेंटर हवा हवाई साबित हो रहे हैं अधिकतर सेंटरों पर ना तो बी पी नापने की मशीन है और ना ही शुगर नापने की मशीन। इन सेंटरों पर अभी तक एक टेबलेट भी उपलब्ध नहीं कराया गया है। विकासखंड सलोन क्षेत्र में कुल 15 हेल्थ वैलनेस सेंटर खोले गए हैं जिसमें कपूरी पुर ,गोडवा हसनपुर, मोहनगंज ,ममूनी, रामपुरकसिहा, उमरी, पकसरावा, चंद्रिका बक्श, बघौला ,सूची, पृथ्वीपुर, केमूपुर, बराडीह ,खमरिया पूरे कुशल, किठावा, परशुरामपुर ठेकाई, गोठिया खैरानी पहाड़गढ़, आदि सेंटर शामिल हैं। गांव में खोले गए हेल्थ वैलनेस सेंटर की हकीकत जानने के लिए पृथ्वीपुर को देखा गया तो मौके पर कोई सरकारी पक्की बिल्डिंग नहीं बनी थी शटर दार एक किराए के कमरे में सेंटर चल रहा था। सेंटर पर मौजूद सी एच ओ शुभी जायसवाल से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि अप्रैल 2022 में मैं यहां ज्वाइन की हूं। उसके बाद से आज तक यहां जांच करने के लिए कोई मशीन उपलब्ध नहीं कराई गई है और ना ही कोई टेबलेट व दवा बांटने के लिए मिली है। इसी तरह कई सेंटर ऐसे हैं जहां पर बी पी शुगर नापने की ना तो मशीन पहुंची है और ना ही एक टेबलेट इतना ही नहीं सेंटरों पर नियुक्त किए गए सी एच ओ को बैठने तक की कुर्सी भी नहीं अभी तक भेजी गई है। क्षेत्र में लगभग 9 सेंटर किराए के भवन में चलाए जा रहे हैं इन सेंटरों पर बीमारियों को परखने के लिए कोई व्यवस्था नहीं मौजूद है जिससे यह साबित होता है की हेल्थ वैलनेस सेंटर सिर्फ कागजों पर चल रहे हैं।