रायबरेली- जिला कारागार में बंद बंदी की संदिग्ध मौत, परिजनों का हंगामा

रायबरेली- जिला कारागार में बंद बंदी की संदिग्ध मौत, परिजनों का हंगामा

-:विज्ञापन:-

ब्यूरो - 

रायबरेली- जिला कारागार में बाइक चोरी के आरोप में बंद एक बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान उमाशंकर के रूप में हुई है, जो करीब एक माह से जेल में बंद था। परिजनों ने जेल प्रशासन और पुलिस पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उमाशंकर की तबीयत खराब थी, लेकिन इसकी कोई सूचना न तो परिवार को दी गई और न ही समय पर इलाज कराया गया। मृतक के भाई कन्हैया लाल ने आरोप लगाया कि पुलिस ने फर्जी मामले में उसे जेल भेजा था। सहयोगियों के अनुसार, जमानत के लिए करीब 80 हजार रुपये खर्च किए गए थे और शुक्रवार को जमानत होनी थी। गुरुवार को भी जमानत संभव थी, लेकिन एक जमानतदार कम होने से प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। घटना के बाद परिजनों में भारी आक्रोश है। वे निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस और जेल प्रशासन की ओर से अब तक कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है।