रायबरेली: देर रात डीएम हर्षिता माथुर ने रैन बसेरों का किया निरीक्षण

रायबरेली: देर रात डीएम हर्षिता माथुर ने रैन बसेरों का किया निरीक्षण

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट - अमन श्रीवास्तव 
मो - 8115983620

रायबरेली - रैन बसेरों व अलावा का जायजा लेने ग्राउंड जीरो पर निकली डीएम हर्षिता माथुर

शहर में ठंड को लेकर बनाये गए है 6 रैन बसेरे

2 स्थाई व 4 अस्थाई बनाये गए है रैन बसेरे

रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, जिला अस्पताल समेत अन्य स्थानों पर बनाये गए हैं रैन बसेरे

नगर पालिका के कर्मचारियों की रैन बसेरे में लगती है ड्यूटी

डीएम के साथ एडीएम वित्त , सिटी मजिस्ट्रेट व ईओ नगर पालिका भी निरीक्षण में रहे मौजूद

ठंड में खुले आसमान के नीचे कोई न सोये यही है प्राथमिकता- डीएम

बेसहारा व राहगीरों के लिए रैन बसेरों में किये गए है सभी प्रबंध- डीएम