रायबरेली -संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक पर कटा मिला अज्ञात युवक का शव, मचा हड़कंप

रायबरेली -संदिग्ध परिस्थितियों में  रेलवे ट्रैक पर कटा मिला अज्ञात युवक का शव, मचा हड़कंप

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647


बछरावां रायबरेली। थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुंदनगंज रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक अज्ञात युवक का शव रेलवे ट्रैक पर कटा हुआ मिलने से हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह जब लोग रेलवे स्टेशन की तरफ टहलने के लिए निकले, तो उन्होंने रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सिर धड़ से अलग कटा हुआ देखा। घटनास्थल का नजारा एवं शव को देखते ही लोगों में हड़कंप मच गया। जिसके पश्चात उन्होंने उक्त घटना की सूचना बछरावां थाने एवं जीआरपी को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची बछरावां थाने की पुलिस और जीआरपी ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल शुरू की। वहीं जीआरपी के द्वारा उक्त अज्ञात युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। खबर लिखे जाने तक उक्त अज्ञात युवक की पहचान नहीं हो पाई थी। आसपास मौजूद लोगों का दबी जुबान से यह भी कहना है कि जिस हालत में युवक का शव कटा हुआ रेलवे ट्रैक पर पड़ा था, उससे प्रतीत हो रहा है कि उक्त युवक के द्वारा आत्महत्या की गई है। फिलहाल युवक के हाथ पर प्लास्टर भी चढ़ा हुआ है जो किसी पुरानी चोट की भी गवाही दे रहा है।