रायबरेली-लापरवाही:भैंस पर टूटकर गिरा विद्युत तार, मवेशी की हुई मौत,,,

रायबरेली-लापरवाही:भैंस पर टूटकर गिरा विद्युत तार, मवेशी की हुई मौत,,,

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-बिजली विभाग की घोर लापरवाही सामने आई है। बिजली की जर्जर एचटी लाईन की चपेट में एक पालतू मवेशी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ढह। 
        मामला कोतवाली क्षेत्र के दौलतपुर गाँव में का है।  गाँव के मंगरेपाल के घर के पास से बिजली की जर्जर एलटी लाईन लाईन गुजरी है। रविवार की दोपहर एलटी लाईन में स्पार्किंग के चलते तार नीचे बैठी भैंस पर गिर गया जिससे उसमें प्रवाहित हो रहे करेंट की चपेट में आकर मंगरेपाल की भैंस की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। भैंस की मरने की खबर से उसके परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है। 
पीड़ित मंगरेपाल का कहना है कि उसकी मरी हुई भैंस की कीमत करीब 80000 रुपए है। वहीं गांव के लोगों का कहना है कि कई बार बिजली विभाग को जर्जर तार बदलने की सूचना दी गई थी। किन्तु बिजली विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके चलते यह बड़ा हादसा हो गया।
एसडीओ इंदु शेखर ने बताया कि  मामले में जेई से जांच करवाई जाएगी। जांच के बाद तथ्य तथ्यों के आधार पर पीड़ित को शासन की ओर से मदद दिलवाई जाएगी।