रायबरेली-बुकिंग पहले आओ पहले पाओ,जानिए क्या

-करोना बीमारी की भयावहता को देखते हुए एवं लोगों को बूस्टर डोज के लिए प्रेरित करने के लिए सिमहैंस हॉस्पिटल रायबरेली द्वारा नववर्ष के अवसर पर 8 व 9 जनवरी दिन रविवार एवं सोमवार को अग्रिम बुकिंग के आधार पर कोविशीलड की बूस्टर डोज निशुल्क लगाई जाएगी ।यह जानकारी सिमहैंस हॉस्पिटल के निदेशक डॉ मनीष चौहान द्वारा दी गई । बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी अतः शीघ्र बूस्टर डोज के लिए अपना रजिस्ट्रेशन हॉस्पिटल जाकर करवाएं और इस निशुल्क सुविधा का लाभ उठाएं सिमहैंस हॉस्पिटल रायबरेली द्वारा नए साल के अवसर पर यह सुविधा निशुल्क प्रदान की जा रही है।



