Raibareli-सरेनी विद्युत उपकेंद्र के सामने सम्पन्न हुई भारतीय किसान यूनियन (दद्दू गुट ) की बैठक*

Raibareli-सरेनी विद्युत उपकेंद्र के सामने सम्पन्न हुई भारतीय किसान यूनियन (दद्दू गुट ) की बैठक*
Raibareli-सरेनी विद्युत उपकेंद्र के सामने सम्पन्न हुई भारतीय किसान यूनियन (दद्दू गुट ) की बैठक*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*आज किसान चौतरफा मार झेल रहा है : राजबहादुर यादव*

*यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गंगा प्रसाद त्रिवेदी ने की बैठक की अध्यक्षता*

सरेनी-रायबरेली-भारतीय किसान यूनियन (दद्दू गुट ) की बैठक सरेनी विद्युत उपकेंद्र के सामने सम्पन्न हुई!बैठक को संबोधित करते हुए खानपुर प्रधान राजबहादुर यादव ने कहा कि आज किसान चौतरफा मार झेल रहा है!न सरेनी की नहरों में पानी छोड़ा जा रहा है न ही पर्याप्त व जरूरत के मुताबिक विद्युत आपूर्ति की जा रही है!आवारा पशुओं की समस्या ज्यों कि त्यों बनी हुई है!सरेनी-भोजपुर मार्ग व सरेनी-निसगर मार्ग वाया रानीखेड़ा में आवाजाही में दिक्कतें हो रही हैं!कटरी क्षेत्र के किसान व दुग्ध व्यवसाइयों को इन्ही रास्तों से सरेनी मंडी पहुँचना होता है!किसान नेता रोशनलाल त्रिपाठी ने कहा कि इस समय किसानों व बृद्धों


 को पेंशन के लिए बैंकों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं!उनकी पेंशन रुकी पड़ी है!बैठक में 10 दिन के अन्दर दूसरी बैठक में समस्याओं को लेकर  विशाल धरना प्रदर्शन करने का संकल्प लिया गया,जिसकी तारीख अगली बैठक में तय की जायेगी!बैठक की अध्यक्षता यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गंगा प्रसाद त्रिवेदी व संचालन राजेन्द्र तिवारी ने किया!इस मौके पर सुरेश तिवारी,गयाबक्श सिंह,विनोद तिवारी,सुभाष तिवारी,अश्वनी तिवारी,बासुदेव लोधी रीता देवी,उर्मिला देवी,सविता देवी,सरोजिनी देवी आदि मौजूद रहे।