रायबरेली में जमीन के लिए दो बेटों ने पिता की हत्या की रची थी साजिश,भाड़े के मंगवाए थे दो शूटर

रायबरेली में जमीन के लिए दो बेटों ने पिता की हत्या की रची थी साजिश,भाड़े के मंगवाए थे दो शूटर

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली: बुजुर्ग को गोली मारकर हत्या के प्रयास का मामला

पुलिस व एसओजी टीम को मिली बड़ी सफलता

पुलिस ने दो अभियुक्तो को किया गिरफ्तार

जमीन के लिए  दो बेटों  ने हत्या की रची थी साजिश

भाड़े के दो शूटरों से बुजुर्ग को मरवाई थी गोली

बुजुर्ग के पैर में लगी थी गोली

50 हजार रुपये में  शूटर को बेटों ने किया था हायर 

पुलिस ने दोनों आरोपी बेटों अशोक व अभय को किया गिरफ्तार

अन्य शूटरों की तलाश में जुटी पुलिस

डीह थाना क्षेत्र के पछुवा बारा गांव की थी घटना