रायबरेली-जिला अस्पताल से एम्स तक भागदौड़ में मर गई मासूम बेटी

रायबरेली-जिला अस्पताल से एम्स तक भागदौड़ में मर गई मासूम बेटी

-:विज्ञापन:-



  रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -बीमार मासूम बेटी को लेकर एक पिता जिला अस्पताल से एम्स के बीच चक्कर लगाता रहा , उसे न जिला अस्पताल से मदद मिली न एम्स में । इस भागदौड़ में उसकी बेटी ने दम तोड़ दिया । पीड़ित ने डीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
         क्षेत्र के गांव जमालपुर निवासी अविनाश की 5 साल की पुत्री महक बीमार थी ।जिसे लेकर वह जिला अस्पताल गया हुआ था ।अविनाश का कहना है कि जिला अस्पताल में कई घंटे तक उसकी बेटी को किसी चिकित्सक ने नहीं देखा। उसके बाद जिला अस्पताल में उसे एम्स ले जाने की सलाह दी गई। वह अपनी बेटी को लेकर एम्स पहुंचा। जहां पर जिम्मेदारों ने बेड खाली न होने का बहाना करके उसे वापस जिला अस्पताल भेज दिया ।वह वापस जिला अस्पताल पहुंचता कि इससे पहले उसकी बेटी ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। पीड़ित इस मामले को लेकर जिला अधिकारी की चौखट पर पहुंचा है ।उसने जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि जिला अस्पताल के चिकित्सकों लापरवाही से उसकी बेटी की मौत हुई है ।पीड़ित का कहना है कि यदि जिला अस्पताल में समय से उसकी बेटी का इलाज हो जाता तो उसकी बेटी की मौत ना होती। उसने जिला अधिकारी से मामले में जांच और कार्रवाई की मांग की है।