रायबरेली: ऊंचाहार में प्रतिबंधित नीम के पेड़ों पर चल रहा आरा, वन विभाग की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

रायबरेली: ऊंचाहार में प्रतिबंधित नीम के पेड़ों पर चल रहा आरा, वन विभाग की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
रायबरेली: ऊंचाहार में प्रतिबंधित नीम के पेड़ों पर चल रहा आरा, वन विभाग की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी

ऊंचाहार (रायबरेली): एक ओर जहाँ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण 'प्रोटेक्ट टुडे, सिक्योर टुमारो' अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण के लिए ग्रामीणों को जागरूक कर रहा है, वहीं दूसरी ओर ऊंचाहार तहसील के ग्राम पंचायत हटवा में हरियाली पर खुलेआम आरा चलने का मामला सामने आया है। सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने वन विभाग और स्थानीय पुलिस की सतर्कता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

ग्रामीणों का आरोप है कि जहाँ आम किसान को जरूरत पड़ने पर एक डाल काटने पर उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है, वहीं लकड़ी तस्कर बेखौफ होकर नीम के हरे पेड़ों का कटान कर रहे हैं। इस मामले में वन रक्षक प्रदीप सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही स्टाफ को मौके पर भेजा गया है। प्राथमिक जांच में पेड़ की डाल काटे जाने की बात सामने आई है और पूरी टीम निगरानी कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि पूरा पेड़ काटा गया तो दोषियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। किन्तु मौके मामले में साठगांठ कर मामले को दबाने का प्रयास किया गया। 
यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब नालसा (NALSA) के निर्देशानुसार पूरे जनपद में प्रदूषण मुक्ति और पर्यावरण विधिक साक्षरता के लिए विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। अब देखना यह है कि कागजी जागरूकता के बीच धरातल पर पेड़ों को बचाने के लिए विभाग क्या ठोस कदम उठाता है।