रायबरेली: बाइक से अपनी मां के साथ जा रहे युवक पर फायरिंग

रायबरेली: बाइक से अपनी मां के साथ जा रहे युवक पर फायरिंग
रायबरेली: बाइक से अपनी मां के साथ जा रहे युवक पर फायरिंग

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली: बाइक से अपनी मां के साथ जा रहे युवक पर फायरिंग

फायरिंग से युवक राहुल के पेट मे लगी

खून से लतपथ युवक को एम्स में करवाया गया एडमिट

बाइक से मां को दवा दिलवाकर आ रहा था युवक

चुनावी रंजिश को लेकर गोली मारने का आरोप

पीडित ने वर्तमान प्रधान विधाकांत समेत 4 लोगों के विरुद्ध दी तहरीर

पुलिस ने चारों लोगों को लिया हिरासत में

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

एएसपी संजीव कुमार सिन्हा ने घटना स्थल का भी लिया जायजा

पुलिस ने अनुसार घायल राहुल भी प्रधानी का लड़ चुका है चुनाव

भदोखर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर रैली गांव की घटना