Raibareli-गरीब की हालत देख अपनी जेब से दिए पाच हजार, गरीब ने हाथ उठा कर दिया आशीर्वाद

Raibareli-गरीब की हालत देख अपनी जेब से दिए पाच हजार, गरीब ने हाथ उठा कर दिया आशीर्वाद

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी


_______मखदुमपुर चौकी इंचार्ज अनिल यादव ने गरीब की बंद पड़ी मिठाई की दुकान शुरू कराई_____


 रायबरेली-कानून और व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने वाली खाकी संवेदनशीलता से भरी हो तो फिर क्या कहने वर्दी वालों में अगर यह भाव आ जाए तो फिर समाज का कायाकल्प होने में देर न लगे यूपी पुलिस के अमानवीय चेहरे के कई मामले आपने देखे होंगे लेकिन गदा गंज थाने के मखदुमपुर चौकी इंचार्ज अनिल यादव की जिंदादिली और मानवीय चेहरा भी देखने को मिला है पुलिस के इस मानवीय चेहरे में हमेशा कठोर दिखने वाली पुलिस  जज्बाती व संवेदनशील दिखी एक ऐसा चेहरा देखने को मिला मखदुमपुर चौकी इंचार्ज के द्वारा जो चौकी पर न्याय के लिए आए गरीब ने आपबीती सुनाई दर्सल आपको बता दें कि परिवारिक विवाद में मखदुमपुर चौकी पर पप्पू उर्फ राजेश पूरे गडरिया मजरे सुदामापुर के रहने वाले हैं जो परिवारिक विवाद में पुलिस के पास न्याय के लिए पहुंचे थे चौकी इंचार्ज द्वारा जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने अपनी दशा चौकी इंचार्ज को सुना डाली गरीब ने बताया कि मैं लाजवाब स्वीट के नाम से मिठाई की दुकान पवारन पुरवा के पास चलाता हूं जो लगभग 3 माह से बंद पड़ी है चौकी इंचार्ज ने इसका कारण पूछा तो गरीब ने बताया कि पत्नी और पुत्र  बीमार है और मैं आर्थिक रूप से कमजोर हूं इसलिए मेरी दुकान बंद पड़ी है और मेरी हालत बहुत बुरी है गरीब की पीड़ा सुनकर चौकी इंचार्ज का दिल पिघल गया और तत्कालीन चौकी पर ही अपनी टीम के साथ गरीब की ₹5000 की मदद कर इंसानियत का जीता जागता उदाहरण पेश कर दिया पुलिस के इस कारनामे की  क्षेत्र में चारों तरफ चर्चा हो रही है