महिला टीचर ने 13 साल के छात्र के साथ बनाए संबंध, गर्भवती होने पर कोर्ट ने दिया ये आदेश

सूरत में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक 23 वर्षीय शिक्षिका ने अपने ट्यूशन में पढ़ने वाले 13 वर्षीय छात्र के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए. शिक्षिका ने छात्र का अपहरण भी किया था
पुलिस ने दोनों को गुजरात-राजस्थान बॉर्डर से गिरफ्तार किया था.
सूरत लौटने पर दोनों की मेडिकल जांच कराई गई. जांच में शिक्षिका के गर्भवती होने की पुष्टि हुई. गर्भ 20 सप्ताह और 3 दिन का था. रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि छात्र पिता बनने में सक्षम है. डीएनए जांच के लिए सैंपल भेजे गए हैं.
13 वर्षीय छात्र के साथ बनाए शारीरिक संबंध
शिक्षिका ने कोर्ट में गर्भपात की अर्जी लगाई थी. पुलिस और डॉक्टर की राय के आधार पर कोर्ट ने मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी (MTP) एक्ट के तहत गर्भपात की अनुमति दी.
शिक्षिका की वकील ने बताया कि शुरू में शिक्षिका ने गर्भपात से इनकार किया था. लेकिन बाद में समझाने पर वह मान गई. डॉक्टर की रिपोर्ट में बताया गया कि गर्भ में पल रहे बच्चे का विकास नहीं हो रहा और गर्भावस्था माँ या बच्चे दोनों के लिए खतरा बन सकती है.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
पुलिस ने शिक्षिका के खिलाफ BNS की धारा 137(2) और POCSO एक्ट की धारा 4, 8, 12 के तहत केस दर्ज किया है. फिलहाल शिक्षिका जेल में है और मामला कोर्ट में चल रहा है.



