रायबरेली-दोस्त के लिए किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म में साथ देने वाला गिरफ्तार

रायबरेली-दोस्त के लिए किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म में साथ देने वाला गिरफ्तार

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली-दोस्ती में किशोरी का अपहरण करके उसके साथ दुष्कर्म में सहयोग करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । इससे पहले इस मामले में मुख्य आरोपित को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था ।
    मामला कोतवाली क्षेत्र के काशीपुर का है । पड़ोस के गांव की एक किशोरी को गंगा के कटरी क्षेत्र में ले जाकर एक युवक ने दुष्कर्म किया था । उसके बाद उसे अपनी रिश्तेदारी में ले जाकर बंधक बनाने की कोशिश की थी । इस मामले में पीड़िता के पिता की तहरीर पर कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज की थी । पुलिस ने घटना में शामिल मुख्य आरोपित काशीपुर गांव निवासी अंकित कुमार यादव को जेल भेजा था । उसके बाद मंगलवार को उसके साथी गांव के ही विनोद कुमार को गिरफ्तार किया है । कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि उसे जेल भेजा गया है ।