रायबरेली - शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए गदागंज से मुंशीगंज के लिए रवाना हुई कलश यात्रा

रायबरेली - शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए गदागंज से मुंशीगंज के लिए रवाना हुई कलश यात्रा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

गदागंज , रायबरेली- रायबरेली क्षेत्र के शहीद पं० अमोल शर्मा सहित अन्य वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से बुधवार को गदागंज से मुंशीगंज शहीद स्मारक के लिए भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जहां पर शहीदों की याद में मेले का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सहभागिता करते हुए शहीदों के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।कलश यात्रा के तहत श्रद्धालुओं ने जल भरकर शहीद पं. अमोल शर्मा के पैतृक गांव भगवंतपुर चांदनिहा पहुंचकर कलश को गांव में स्थापित किया। इसके उपरांत सैकड़ों लोगों के साथ कलश यात्रा गदागंज थाने स्थित मंदिर पहुंची, जहां श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इसके बाद कलश यात्रा बस को उपजिलाधिकारी डलमऊ के द्वारा को हरी झंडी दिखाकर मुंशीगंज के लिए रवाना किया गया। यात्रा के दौरान देशभक्ति के नारों से वातावरण गूंज उठा।
इस अवसर पर डलमऊ एसडीएम सतेंद्र सिंह, खंड विकास अधिकारी गौरा अशोक सचान, थाना प्रभारी गदागंज दयानंद तिवारी, हरीश चंद्र मास्टर , व्यापार मंडल अध्यक्ष इंतजार सिंह, आशीष सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।