राकेश सिंह, अभय सिंह और मनोज पांडेय को सपा ने दी चुनौती! कहा- अगर दम है तो...

राकेश सिंह, अभय सिंह और मनोज पांडेय को सपा ने दी चुनौती! कहा- अगर दम है तो...

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

समाजवादी पार्टी से निष्कासित और फिर उत्तर प्रदेश विधानसभा द्वारा असंबद्ध यानी निर्दल घोषित किए गए तीन विधायकों- राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह और मनोज पांडेय को लेकर अटकलों का दौर जारी है.

एक ओर दावा किया जा रहा है कि अब इन्हें नई जिम्मेदारी मिल सकती है तो दूसरी कहा जा रहा है कि तीनों नेता अपनी विधायकी से इस्तीफा देकर दोबारा चुनाव लड़ेंगे.

इस बीच समाजवादी पार्टी ने तीनों विधायकों को सलाह दी है. सपा प्रवक्ता दीपक रंजन ने कहा है कि इन तीनों विधायकों ने वर्ष 2022 में सपा के सिंबल पर चुनाव लड़ा था और जीत कर आए. अगर इनको यह लगता है कि ये लोग अपने दम पर जीतकर आए हैं तो एक बार इस्तीफा देकर फिर चुनाव मैदान में उतरें तो पता चल जाएगा.

इनको पता चल जाएगा कि...
रंजन ने कहा कि तीनों विधायकों ने न सिर्फ पार्टी को धोखा दिया बल्कि उन सीटों की जनता को भी धोखा दिया जिसने इनको चुना. अगर इनमें जरा सी भी नैतिकता बची है तो ये सभी इस्तीफा दें और चुनाव मैदान में आएं.

रंजन ने कहा कि चुनाव में आने के बाद इनको पता चल जाएगा कि वहां की जनता किसके साथ है. घोसी उपचुनाव का संदर्भ देते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से जनता ने सपा से बीजेपी में गए दारा सिंह चौहान को हराकर सुधाकर सिंह को चुना था, ऐसे में तीनों विधायकों और बीजेपी को इसी बात का डर सता रहा है. अगर इन लोगों के अंदर नैतिकता है तो ये जनता का सामना करें.

बता दें तीनों विधायकों ने सपा से निष्कासन के बाद कहा था कि वह अपने समर्थकों से राय मशविरा लेकर फैसला करेंगे कि आगे क्या करना है.