रायबरेली में बीओबी बैंक में वेतन के जाली दस्तावेज से लिया गया था 9 करोड़ का लोन
में बैंक ऑफ बड़ौदा की मुख्य शाखा से जाली दस्तावेजों के सहारे नौ करोड़ रुपये का लोन लेने का मामला सामने आया है। मुख्य प्रबंधक की तहरीर पर 48 आवेदकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस जांच में बैंककर्मियों की भूमिका भी खंगाली जा रही है।
बैंक आफ बड़ौदा के रीजनल कार्यालय की तरफ से गोपनीय जांच में फर्जीवाड़ा उजागर हुआ। मामला पुलिस अधीक्षक डॉ.यशवीर सिंह के पास पहुंचा तो उन्होंने पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करके कार्रवाई करने के आदेश दिए। पुलिस के मुताबिक 48 लोगों ने जाली दस्तावेजों के जरिए बैंक से नौ करोड़ दो लाख 50 हजार रुपये का ऋण लिया है। मामले की विवेचना सदर कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह को सौंपी गई है।

rexpress
