रायबरेली-ग्रामीणों को फ्लोराइड मुक्त स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए बनी पानी टंकी साबित हो रही है सफेद हाथी

रायबरेली-ग्रामीणों को फ्लोराइड मुक्त स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए बनी पानी टंकी साबित हो रही है सफेद हाथी

-:विज्ञापन:-





बजट न होने के कारण ठेकेदार एवं अधिकारियों ने अधूरे रास्ते में ही रोका काम: ग्रामप्रधान परशुराम


रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

बछरावां रायबरेली। विकास क्षेत्र की दोस्तपुर ग्राम सभा में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना "हर घर जल, हर घर नल" के माध्यम से ग्रामीणों को फ्लोराइड मुक्त शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए बनाई जा रही पानी की टंकी सफेद हाथी साबित हो रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त पानी टंकी का जिम्मेदारों के द्वारा अधूरे रास्ते में ही कार्य रोक दिया गया। गांव के 20 परसेंट भाग में पाइप लाइन बिछाई गई, इसके बाद कार्य ठप्प हो गया और जिस परिसर में पानी टंकी बनाई गई है, वहां पर अब ग्रामीण अपने जानवर बांधकर अपना कब्जा जमाने में जुटे हुए हैं। इस संबंध में जब उक्त ग्राम सभा के ग्राम प्रधान परशुराम पटेल से दूरभाष के माध्यम से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि जल निगम विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा टंकी बना दी गई, गांव में कुछ जगह पाइप लाइन भी बिछाई गई। जब उन्होंने काम रोका तो हमने उनसे काम रोकने की वजह पूछा, तो उन्होंने बताया कि अब बजट नहीं है, जब बजट आएगा तो फिर आगे का काम होगा। साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि इस टंकी का कितना बजट है, यह भी हमें जानकारी नहीं है, परंतु अभी तक न तो टंकी में मोटर रखी गई है और न ही परिसर को सुरक्षित रखने के लिए बाउंड्रीवाल में गेट लगाया गया है। जिसके कारण ग्रामीण जानवर बांधकर टंकी के परिसर में अपना कब्जा जमा रहे हैं। ऐसे में जल निगम विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की इस घोर लापरवाही के कारण सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना पर पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है और ग्रामीण शुद्ध पेयजल की आश में टंकी की ओर टकटकी लगाए देख रहे हैं कि कब उन्हें शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध हो पाएगी।