रायबरेली - सीएचसी पर हृदय रोगियों को 30 हजार रुपए की कीमत का इंजेक्शन लगाया जा रहा है मुफ्त

रायबरेली - सीएचसी पर हृदय रोगियों को 30 हजार रुपए की कीमत का इंजेक्शन लगाया जा रहा है मुफ्त

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

उक्त इंजेक्शन एवं अन्य उपचार के माध्यम से अब तक 21 हृदय रोगियों की बचाई जा चुकी है जान: डॉ प्रभात

बछरावां, रायबरेली- हृदय रोग के बढ़ते मरीजों को देखते हुए पीजीआई लखनऊ की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां में स्टेमी केयर के माध्यम से दिल के गंभीर रोगियों का इलाज शुरू हो गया है। अब तक 21 मरीजों की जान बचाई जा चुकी है। हृदय रोग से पीड़ित मरीजों को देखते हुए क्षेत्र के लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इसके इलाज के लिए लंबे अरसे से मांग कर रहे थे। इसी के तहत पीजीआई लखनऊ के हृदय रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों की मदद से यहां पर स्टेमी केयर की एक यूनिट बनाई गई, जिसके तहत एक कक्ष को पूरी तरीके से सुसज्जित किया गया है । एक टीम के साथ इसमें ईसीजी मशीन से लेकर ऑक्सीजन तथा हृदय रोग के गंभीर रोगियों के लिए टेनकटी प्लस इंजेक्शन की भी व्यवस्था की गई है। इस बारे में यहां के नोडल अधिकारी डॉक्टर प्रभात मिश्रा ने बताया कि जो मरीज हृदय के गंभीर रोग से पीड़ित होकर सीने के दर्द में छटपटाते हुए आते हैं, उनकी ईसीजी जांच के साथ-साथ टेनकटी प्लस इंजेक्शन देने की सुविधा यहां पर मुफ्त में उपलब्ध है। डॉ मिश्रा बताते हैं कि इस इंजेक्शन की बाहर बाजार में कीमत लगभग 30 से 40 हजार रुपए है, जो कि यहां पर मुफ्त लगाया जाता है। डॉ मिश्रा के मुताबिक अब तक यहां पर हृदय रोग से छटपटाते हुए 30 मरीज आए है, जिनमें से इस इंजेक्शन और पीजीआई के विशेषज्ञ चिकित्सकों की सलाह एवं देखरेख के माध्यम से 21 लोगों की जान बचाई जा चुकी है। यह योजना प्रदेश के कुछ चुने हुए जिलों में ही उपलब्ध है, जिसमें बछरावां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को भी यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है। डॉ प्रभात मिश्रा बताते हैं कि अगर किसी भी मरीज के दिल में गहरे खून के थक्के जम गए हैं और मरीज को हार्ट अटैक जैसे स्थिति महसूस हो रही है उसको टेनेक्टी प्लस इंजेक्शन लगाकर खून के थक्कों का तोड़ने का काम इंजेक्शन द्वारा किया जाता है, वह कहते हैं कि यदि समय रहते मरीज अस्पताल पहुंच जाए तो इस इंजेक्शन के माध्यम से उसकी जान बचाई जा सकती है। उन्होंने लोगों से कहा है कि यदि सीने में दर्द ,सांस फूलना, घबराहट, पसीना आना, मुंह सूखना जैसे लक्षण दिखाई पड़े तो तत्काल अस्पताल पहुंचे, जिससे मरीज की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में पड रही ठंडक को देखते हुए दिल के मरीजों को एतिहात बरतने की भी आवश्यकता है। बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एस्टेमी केयर स्थापित होने से क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई है। बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्टेमी केयर के नोडल अधिकारी डॉ प्रभात मिश्रा के साथ फार्मासिस्ट कौशलेंद्र तिवारी, स्टाफ नर्स शीला चौहान तथा प्रियंका श्रीवास्तव दिल के गंभीर रोगियों की देखभाल कर रहे हैं। डॉ प्रभात मिश्रा ने बताया कि हृदय रोग से पीड़ित लगभग 30 मरीज आए हैं, जिनकी हालत काफी सीरियस थी, उनको तत्काल एडमिट करके उनकी ईसीजी जांच की गई तथा टीनेकटी प्लस इंजेक्शन देकर पीजीआई के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से जान बचाई जा चुकी है। डॉ प्रभात मिश्रा ने बताया कि यह इंजेक्शन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हृदय रोगियों के लिए बिल्कुल मुफ्त लगाया जा रहा है। हृदय रोग से पीड़ित रोगियों को पीजीआई के विशेषज्ञ हृदय रोग चिकित्सकों के माध्यम से उचित सलाह भी देकर मरीजों की जान बचाई जा रही है ।