रायबरेली में महिला आयोग के निर्देश पर केस दर्ज, एक गिरफ्तार

रायबरेली में महिला आयोग के निर्देश पर केस दर्ज, एक गिरफ्तार

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

रायबरेली-चंदापुर थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। महिला ने बताया कि कैर गांव निवासी रिषिकेश अपने साथी पूरे उदवत सिंह, मजरे ज्यौना गांव निवासी तेजा यादव, पूरे पंडित मजरे कैर गांव निवासी लवकेश, पूरे उदई मजरे कैर गांव निवासी अमरजीत की मदद से बेटी को कहीं ले गया था।

जब उसने इसकी शिकायत थाने में की तो पुलिस ने समझाकर बेटी को घर भिजवा दिया।

महिला ने बताया कि उसने एक जगह बेटी की शादी के लिए बात की। रिषिकेश को पता चला तो उसने शादी तोड़वाने की धमकी दी। इसके बाद महिला ने मामले की शिकायत राज्य महिला आयोग से की। थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि राज्य महिला आयोग के निर्देश पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। रिषिकेश को गिरफ्तार कर लिया गया है।