Raibareli-अज्ञात वाहन की टक्कर से टक्कर बाइक सवार दंपति घायल

Raibareli-अज्ञात वाहन की टक्कर  से टक्कर बाइक सवार दंपति  घायल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी


बछरावां- रायबरेली- स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर चुरुवा मंदिर के निकट बाइक सवार दंपति को अज्ञात चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें पति और पत्नी दोनों गंभीर घायल हो गए।
 रघुनाथ खेड़ा थाना क्षेत्र निगोहा जनपद लखनऊ निवासी संदीप पुत्र गुरुप्रसाद उम्र 21 वर्ष अपनी पत्नी आरती उम्र 19 वर्ष के साथ थाना क्षेत्र बछरावां अंतर्गत बल्दी खेड़ा आए हुए थे। वापस अपने गांव की तरफ जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक चुरुवा मंदिर के निकट पहुंची की उल्टी दिशा से आ रहे एक चार पहिया वाहन ने सामने से बाइक सवार पति पत्नी को टक्कर मार दी, और टक्कर मारने के बाद मौके का फायदा उठाकर चार पहिया वाहन लेकर चालक भाग निकला। घायल अवस्था में पड़े दंपति को बछरावां अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया परंतु पति संदीप कुमार की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।
ज्ञात हो कि चुरूवा मंदिर के निकट उल्टी दिशा से आने वाले वाहन से विगत में कई हादसे हो चुके हैं। जिनमें थाना क्षेत्र निगोहा निवासी युवक की 26 मार्च को उल्टी दिशा से आ रहे वाहन की टक्कर से मौत हो गई। तथा कई हादसे आए दिन हुआ करते हैं। परंतु जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते वाहन चालकों के द्वारा ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करते हुए उलटी दिशा में वाहन चलाते हैं। जिन पर अधिकारियों को संज्ञान लेने की आवश्यकता है।
इस घटना के बारे में थाना अध्यक्ष नारायण कुशवाहा ने बताया की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची है। तत्काल इलाज के लिए बछरावां हड़ताल पहुंचाया गया है तथा अज्ञात वाहन की तलाश जारी है। तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।