रायबरेली-जितेन्द्र प्रताप सिंह सेमरा ने भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष के लिए किया नामांकन

रायबरेली-जितेन्द्र प्रताप सिंह सेमरा ने भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष के लिए किया नामांकन

-:विज्ञापन:-



  रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-गुरुवार को जिले के अटल भवन स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में क्षेत्र के उमरन निवासी जितेन्द्र प्रताप सिंह सेमरा ने भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष के लिए चुनाव अधिकारी राकेश मिश्रा व जिला प्रभारी पीयूष मिश्रा को नामांकन पत्र सौंपकर अपनी दावेदारी की है। उनके प्रस्तावक के रूप में रोहनिया निवासी गुड्डू यादव रहे। जितेन्द्र प्रताप सिंह के नामांकन दाखिल करने के दौरान जिले सभी पूर्व विधायक, पूर्व एमएलसी समेत पूर्व जिलाध्यक्ष रामदेव पाल, पूर्व जिलाध्यक्ष आरबी सिंह, , पूर्व जिलाध्यक्ष सुशील शर्मा पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप यादव, पाशुपत शंकर बाजपेई, जिलाध्यक्ष बुद्धिलाल पासी समेत जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी और पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।