Raibareli-चौकी से चंद कदम पर चोरो ने उड़ाए चौकी इंचार्ज जिलाअस्पताल के होश

Raibareli-चौकी से चंद कदम पर चोरो ने उड़ाए चौकी इंचार्ज जिलाअस्पताल के होश

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-चोरो को अब जरा सा भी डर नही रहा है जी हाँ अस्पताल में आये दिन घटनाओं को चोर अंजाम देते है उसके बाद पुलिस अपनी सक्रियता नही बढ़ा रही है चौकी इंचार्ज साहब मस्त रहते  है और चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते रहते है  तीमारदार की कार पर चोरों ने बोला धावा गाड़ी का शीशा तोड़ कर नगदी व मोबाइल सहित पर्स किया पार जिलाअस्पताल में मरीज को देखने आया था युवक पीड़ित युवक ने पुलिस को दी सूचना सूचना पर पहुँची पुलिस जांच में जुटी शहर कोतवाली क्षेत्र के महिला जिला चिकित्सालय के पास की घटना जिस तरह चोर खुलेआम चौकी इंचार्ज को खुली चुनौती दे रहे है उससे साफ अंदाज़ लगा सकते है आप चोरी की चौकी इंचार्ज चोरी की घटनाओं लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहे है