Raibareli-कोरवां गांव में आदि शक्ति मां भक्त सुरेश सेवा संस्थान की ओर से किया गया वृहद वृक्षारोपण*

Raibareli-कोरवां गांव में आदि शक्ति मां भक्त सुरेश सेवा संस्थान की ओर से किया गया वृहद वृक्षारोपण*

-:विज्ञापन:-

*
रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री


*वृक्ष धरा के आभूषण हैं,इनसे हमें प्राण वायु मिलती है : अनूप पांड़ेय*

*वृक्षारोपण समय की जरूरत है - धर्मेन्द्र प्रताप सिंह*

*पेड़ों के बिना प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है : अजय प्रताप सिंह*



सरेनी-रायबरेली-रविवार को कोरवां मजरे बिठूली में आदि शक्ति मां भक्त सुरेश सेवा संस्थान की ओर से गांव में वृहद वृक्षारोपण किया गया व एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया,जिसमें सभी ने पर्यावरण को हरा भरा बनाये रखने के संबंध में अपने-अपने सुझाव रखे!इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा भाजपा नेता अनूप पाण्डेय ने कहा कि वृक्ष धरा के आभूषण हैं!इनसे हमें प्राण वायु मिलती है!इसके अलावा वृक्ष पर्यावरण संतुलन बनाये रखने में भी सहायक हैं!जीवन के हर क्षेत्र में वृक्षों की अपरिहार्य आवश्यकता है!उन्होंने सभी से ज्यादा से ज्यादा पौधे रोपित करने को कहा!विकास खण्ड सरेनी से कार्यक्रम में आये प्रभारी अधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी को आगामी 22 जुलाई को कम से कम 6 पौधा लगाने को कहा!उन्होंने कहा कि आज वृक्षारोपण समय की जरूरत है!वहीं समाजसेवी व युवा नेता अजय प्रताप सिंह उर्फ रोहित ने कहा कि विश्व कल्याण हेतु-वृक्ष है तो हम सब हैं,इस तरह यदि एक दूसरे से प्रेरित होकर सभी लोग पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण करेंगे तो निश्चित ही ग्लोबल वार्मिंग पृथ्वी पर अपना कहर नहीं बरपा पाएगी!प्राकृतिक आपदाओं से बचने और पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए पेड़ों का होना बहुत जरूरी है!पेड़ प्रकृति का आधार हैं!पेड़ों के बिना प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है!गोष्ठी को संजय प्रताप सिंह,गोविंद गजव,डा.पवन अग्निहोत्री ने भी सम्बोधित किया!सभी मौजूद गणमान्य लोगों ने एक-एक पौधा भी लगाया!इस अवसर पर डा. अंजनी अग्निहोत्री,अरुण बाजपेयी,शेखर अग्निहोत्री,कल्लू द्विवेदी,प्रतीक दुवे,सत्येन्द्र कुमार,शशिकांत अग्निहोत्री,महेंद्र सिंह ,सत्यम,साधन,छोटे,
पवन त्रिवेदी,विनोद,मुन्ना,बउवा बाजपेयी,ज्योति बाजपेयी आदि मौजूद रहे!