रायबरेली - मंडलायुक्त ने एसआईआर को लेकर किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

रायबरेली - मंडलायुक्त ने एसआईआर को लेकर किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
रायबरेली - मंडलायुक्त ने एसआईआर को लेकर किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

बछरावां, रायबरेली- बृहस्पतिवार को अपने एकदिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे मंडलायुक्त मंडल लखनऊ विजय विश्वास पंत ने अपर आयुक्त मंडल लखनऊ राकेश पटेल के साथ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) के अंतर्गत विकास क्षेत्र के पीठन मजरे खैरहनी गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय के परिसर में उक्त अभियान के संबंध में निरीक्षण कर बूथ लेवल आफीसर केतकी से संपूर्ण जानकारी प्राप्त की। और मौजूद मतदाताओं से बातचीत भी की। इस दौरान बूथ लेवल आफिसर केतकी के द्वारा मंडलायुक्त को जानकारी देते हुए बताया गया कि उनके पास अभी तक कुल 554 मतदाता थे, जिनमे 46 मतदाता मृतक, शिप्टेड, और डुप्लीकेट निकल गए। अब 508 कुल मतदाता बचे है। जिनमे 25 मतदाताओ की मैपिंग का कार्य अभी शेष बचा है। और 15 नये मतदाताओ के फार्म भी जमा कर लिए गये है। इस मौके पर मंडलायुक्त मंडल लखनऊ विजय विश्वास पंत ने बूथ लेवल आफिसर केतकी के कार्य की सराहना करते हुए उन्हे उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी और मौके पर मौजूद अन्य अधिकारियों को उक्त संबंध में उचित दिशा निर्देश भी दिये। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओं के फोटो साफ नहीं है, उनके स्थान पर उनके साफ फोटो लगाकर ही उनके फार्म जमा किये जाये। इस मौके पर उपजिलाधिकारी महाराजगंज गौतम सिंह, क्षेत्राधिकारी महाराजगंज प्रदीप कुमार, तहसीलदार महाराजगंज मंजुला मिश्रा, कानून गो रज्जन लाल, खंड विकास अधिकारी बछरावा शिवबहादुर सिंह, उपनिरीक्षक अभिजीत विश्वकर्मा, उपनिरीक्षक सैयद नियाजी हुसैन, लेखपाल राहुल वर्मा सहित संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।