रायबरेली - शिवगढ़ ने जीता बरखंडी स्मारक राज्य हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल

रायबरेली - शिवगढ़ ने जीता बरखंडी स्मारक राज्य हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

शिवगढ़ रायबरेली- क्षेत्र के श्री बरखंडी विद्यापीठ इंटर कॉलेज के मैदान पर चल रही श्री बरखंडी स्मारक राज्य हॉकी प्रतियोगिता के चौथे दिन फाइनल मैच शिवगढ़ एवं मन्ना इलेवन गोंडा के बीच हुआ। जिसमें शिवगढ़ की टीम से राहुल, विजय एवं इमरान ने एक-एक गोल किया। इस प्रकार शिवगढ़ की टीम 3-0 से विजई रही। फाइनल मैच के दिन विद्यापीठ के मैदान पर विद्यालय के संरक्षक एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य व पूर्व विधान परिषद सदस्य राजा राकेश प्रताप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में एवं अन्य अतिथिगण उमाकांत वर्मा, राजेश वर्मा, गोविंद नारायण शुक्ला, नंदकिशोर तिवारी, राकेश प्रकाश मिश्रा, गयेंदु सिंह, विनोद सिंह, बृजेश शुक्ला पत्रकार, सत्रोहन सिंह, हरि बहादुर सिंह, रामनरेश मेहता आदि ने विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार गुप्त के साथ संस्थापक श्री बरखंडी नरेश महेश प्रताप नारायण सिंह जूदेव, मां सरस्वती एवं हाथी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर खेल की शुरुआत की। इस अवसर पर शैलेंद्र कुमार सिंह, लक्ष्मी नारायण उपाध्याय, धीरेंद्र प्रताप सिंह, भूपेंद्र कुमार, अभिषेक मिश्रा, अभय राज सरोज, डॉक्टर बृजेश सिंह, ओमप्रकाश सिंह, विजय कुमार, विकास वर्मा, प्रमोद सिंह, विजय प्रताप सिंह, पवन सिंह, अविनाश सोनकर, मनोज कुमार गौतम, राम सजीवन पटेल, सत्येंद्र कुमार सिंह, सुचिता सोनकर, सोनी, आरती पटेल, अरुण कुमार सिंह सहित सैकड़ो दर्शक उपस्थित रहे।