Raibareli-डीएम ने गेहूं फसल की उपज का लिया जायजा

Raibareli-डीएम ने गेहूं  फसल की उपज का लिया जायजा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली-जिलाधिकारी  माला श्रीवास्तव की उपस्थिति में आज तहसील सदर के ग्राम डिडौली में रैंडम नंबर के आधार पर गेहूं की उपज का जायजा लेने के लिए चयनित गाटा संख्या 686 वीरेन्द्र बहादुर सिंह पुत्र चंद्रभान सिंह व गाटा संख्या 551 विवेक सिंह पुत्र दशरथ सिंह) में क्रॉप कटिंग कराई गई। गेहूं की मड़ाई के पश्चात प्रथम प्लॉट में 17.160 किलो व द्वितीय प्लॉट में 11.260 किलो गेहूं उत्पाद के रूप में प्राप्त हुआ।