रायबरेली- कड़ाके की ठंड में गरीबों का सहारा बना प्रशासन, तहसीलदार ने बांटे कम्बल और सुनीं समस्याएं

रायबरेली- कड़ाके की ठंड में गरीबों का सहारा बना प्रशासन, तहसीलदार ने बांटे कम्बल और सुनीं समस्याएं

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी

रायबरेली/ऊंचाहार:पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में भी दिखने लगा है। रायबरेली के ऊंचाहार क्षेत्र में भी कड़ाके की ठंड और शीतलहरी का प्रकोप जारी है। ऐसे में ठिठुरते गरीबों के लिए प्रशासन एक उम्मीद की किरण बनकर सामने आया है। इसी क्रम में गुरुवार को तहसीलदार आकांक्षा दीक्षित ने क्षेत्र के लक्ष्मीगंज गाँव का दौरा कर प्रशासन की ओर से जरूरतमंदों को बड़ी राहत पहुंचाई।
तहसीलदार ने गाँव में शिविर लगाकर गरीब, असहाय, बुजुर्ग और दिव्यांग जनों को ठंड से बचाव के लिए कम्बल वितरित किए। कड़ाके की सर्दी में प्रशासन की ओर से गर्म कम्बल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने प्रशासन का आभार व्यक्त किया।कम्बल वितरण के साथ ही तहसीलदार आकांक्षा दीक्षित ने गाँव में जन-चौपाल भी लगाई। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की राजस्व और भूमि विवाद से जुड़ी समस्याएं बहुत ही गंभीरता से सुनीं। उन्होंने मौके पर मौजूद अधीनस्थों को निर्देश दिया कि इन शिकायतों का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि आम जनता को बार-बार दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें।इस मौके पर पंडित जगदीश प्रसाद इंटर कॉलेज के प्रबंधक विंदेश्वरी तिवारी समेत गाँव के कई संभ्रांत लोग और ग्रामवासी मौजूद रहे। प्रशासन की इस मानवीय पहल की क्षेत्र में सराहना हो रही है।