रायबरेली- राठौर के पूरवा गांव में एक माइनर ओवरफ्लो: किसानों की सैकड़ों बीघे फसल जलमग्न

रायबरेली- राठौर के पूरवा गांव में एक माइनर ओवरफ्लो: किसानों की सैकड़ों बीघे फसल जलमग्न

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी

ऊंचाहार/रायबरेली- गदागंज थाना क्षेत्र के हमीर मऊ ग्राम पंचायत के राठौर के पूरवा गांव में एक माइनर ओवरफ्लो हो जाने से किसानों की सैकड़ों बीघे फसल जलमग्न हो गई है। इस घटना से नाराज किसानों ने सिंचाई विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार से फसल खराब होने के मुआवजे की मांग की है।
गांव के निवासी दल बहादुर सिंह ने बताया कि गांव के बगल से माइनर गुजर कर कोलवा गांव तक जाता है, लेकिन सिंचाई विभाग के कर्मचारी और अधिकारी इसकी पूरी तरह से साफ-सफाई नहीं करवाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ दूर सफाई करवाने के बाद नहर में पानी छोड़ दिया गया, जिससे आगे खुदाई न होने के कारण माइनर ओवरफ्लो हो गया।ओवरफ्लो के कारण किसानों की सैकड़ों बीघे गेहूं, आलू और सरसों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। गांव के मोहित, विशाल और ननकू सहित अन्य किसानों ने बताया कि उनकी मेहनत पर पानी फिर गया है।किसानों ने सरकार से खराब हुई फसल के लिए तत्काल मुआवजे की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की है। इस मामले पर सिंचाई विभाग के अवर अभियंता हरिश्चंद्र ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने के बाद नहर को टेल से बंद करवा दिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मौके पर जाकर घटना की जांच की जाएगी